छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: प्रभारी सिविल सर्जन के विरूद्ध शिकायत की जांच हेतु दल गठित

जांजगीर-चांपा : जिला चिकित्सालय एवं बीडीएम चिकित्सालय चांपा के डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा डॉ दीपक जायसवाल चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी सिविल सर्जन जिला अस्पताल जांजगीर को हटाने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय जांजगीर-चांपा से जारी पत्र के अनुसार प्रभारी सिविल सर्जन के विरूद्ध शिकायत के जांच हेतु तीन सदस्यीय दल गठित किया गया है। गठित दल में अपर कलेक्टर  ज्ञानेन्द्र सिंह अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती स्वाति वंदना सिसोदिया एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री भावना साहू को सदस्य बनाया गया है। जांच दल द्वारा मामले की वस्तु स्थिति एवं दस्तावेजों का परीक्षण कर विस्तृत जांच करते हुए प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।

आज सुबह जिला अस्पताल जांजगीर में एक सीनियर स्टाफ नर्स ने सिविल सर्जन के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि सिविल सर्जन के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया गया है। इसी तरह अन्य स्टॉप वाले भी कई तरह के आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन को हटाने हेतु लामबंद होकर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे सभी के द्वारा एकसुर में सिविल सर्जन ऊपर प्रताड़ित करने अपशब्द बोलने का आरोप लगाया गया। वही इस संबंध में सिविल सर्जन दीपक जायसवाल से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा यहां आने वाले दिन से व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है सभी कर्मचारियों को नियत समय में आने हेतु आदेशित किया जा रहा है ओपीडी में समय पर उपस्थित होने हेतु कहा जाता है जिससे मेरे विरुद्ध ये सब षडयंत्र के तहत किया जा रहा है मेरे द्वारा किसी को भी अपमानित या अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply