छत्तीसगढ़

जशपुर में धान उठाते समय मशीन के पट्टे में फंसी महिला, मौके पर ही चली गई जान

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। दोकड़ा थाना क्षेत्र के ढोढ़ी बहार, मुस्कुटी के बड़ाइक पारा में आज सुबह धान निकालते समय एक किसान महिला की ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन के पट्टे में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतका धान मशीन से निकले धान को पास बिछी प्लास्टिक पर उठाने का काम कर रही थी। इसी दौरान वह ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन के बीच लगे पट्टे में फंस गई। पट्टे में फंसते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही दोकड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पंचायतजन तथा प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। पुलिस ने तत्काल प्राथमिक जांच शुरू कर दी, वहीं डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक परीक्षणों के साथ आगे की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।

ग्रामीणों में शोक
गाँव के ग्रामीण इस हादसे से सदमे में हैं, बताया जा रहा है कि गणेशी बाई मेहनतकश किसान परिवार से थीं और खेत‐खलिहान के काम में हमेशा सक्रिय रहती थीं। अचानक हुई इस मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

See also  65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप, आरोपी ने खेत मे दिया वारदात को अंजाम

Related Articles

Leave a Reply