छत्तीसगढ़

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सलियों की मौत; शव बरामद

बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 8 नक्सलियों की मौत हुई है. सभी के शव बरामद हो गए हैं. संभावना है कि मुठभेड़ में और भी नक्सिलयों की मौत हुई है या घायल हुए हैं. आस-पास के क्षेत्र में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का में शुक्रवार के दिन सुरक्षा बलों को पश्चिम बस्तर डिवीजन में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी पर सूचना मिली थी. इसी दिन डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम अभियान के लिए निकल गई.

आधुनिक राइफल और लॉन्चर बरामद

अभियान के दौरान शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें आठ नक्सली मारे गए. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher (लॉन्चर) सहित कई हथियार बरामद किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply