छत्तीसगढ़

राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता में पलाड़ी खुर्द के खिलाड़ियों का दबदबा

जांजगीर-चांपा

दो दिवसीय एकलब्य विद्यालय की राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें एकलब्य विद्यालय पलाड़ीखुर्द के 6 बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे तैराकी 14 वर्ष बालक सोहन उरांव ने बस्तर और सरगुजा को हरा कर 3 इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसी प्रकार अंकिता सिदार तैराकी में गोल्ड, खुशबू उरांव सिल्वर मेडल, ऊची कूद में तान्या सिंह गोल्ड मेडल, कब्बडी में देवेन्द कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि में जांजगीर सहायक आयुक्त उइके सर एकलब्य विद्यालय के प्रचार्य दाताराम काटले सर स्पोर्ट टीचर राकेश यादव, किरण सिंह, श्रद्धा सिंह एवं पूरे विद्यालय के स्टॉफ ने शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Leave a Reply