छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: बाबा कलेश्वरनाथ धाम में सरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई रूपांजलि

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाला बाबा कलेश्वर नाथ की नगरी ग्राम पंचायत पिथमपुर में इस बार सरपंच पद हेतु मतदाताओं को वोट नही डालने पड़ेगे। सरपंच पद हेतु यहां दो नामांकन भरे गये थे, स्कूटनी के बाद एक प्रत्याशी का जाति प्रमाण पत्र अपात्र होने से रूपाजंली उदासी निर्विरोध प्रत्याशी के रूप में बची है। हालांकि अभी अधिकृत घोषणा नही हुई है।


उल्लेखनीय है कि जिले के बाबा कलेश्वरनाथ की नगरी ग्राम पंचायत के पीथमपुर में सरपंच पद के लिए आरक्षित अनुसूचित जनजाति के लिए लाटरी सिस्टम से आरक्षण हुआ था। आरक्षण के बाद से गांव में प्रत्याशियों की तलाश हो रही थी किंतु इस वर्ग से महज दो या तीन परिवार होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि यह बात रूपांजलि की तकदीर खोलने वाली थी चूंकि लंबे समय से राज घरानों में रहकर शादी के अपने जीवनकाल को पूरे संघर्ष गुजारी है और ऐसे में अचानक उनके जीवन निर्विरोध सरपंच चुना जाना खुशियों भरा है। इस बीच अन्य प्रत्याशी ने फार्म भरा परंतु उनके जाति प्रमाण पत्र उडि़सा प्रांत का बताया जा रहा है। सत्यापन में जाति प्रमाण पत्र अपात्र हो गया। जानकारी के अनुसार रूपांजलि उदासी ने इसे पूर्वजों द्वारा कराया गये मंदिर में बिराजे शिव जी का साक्षात आशीर्वाद मानते हुए सौभाग्य से मिलने की बात कही है। दीपांजलि का कहना है कि जिस तरह उन्होंने संघर्ष किया वह पीथमपुर की जनता को संघर्ष नहीं करने की और ग्राम पंचायत के विकास करने पूरा प्रयास करेगी।

Related Articles

Leave a Reply