बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की कड़ी तैयारी:जांजगीर चांपा कलेक्टर ने केंद्र अध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जांजगीर चांपा में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर आकाश छिकारा ने महत्वपूर्ण बैठक ली। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित बैठक में सभी परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष तैयारियों पर जोर दिया गया।
कलेक्टर छिकारा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में छात्रों को समय पर उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र का वितरण सुनिश्चित किया जाए। नकल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ ही परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल रखा जाए।
निष्पक्ष तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश
केंद्र अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखने और परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। विशेष रूप से छात्रों को अनुकूल परीक्षा वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।