छत्तीसगढ़

एलुमिना प्लांट में बड़ा हादसा, दो मजदूरो की मौत, पांच घायल, कई अब भी दबे

सरगुजा। जिले के सिलसिला में संचालित मां कुदरगढी एलुमिना प्लांम में रविवार को बडा हादसा हो गया है। जहां एनुमिना प्लांट का कोयला से लोड हापर व करीब 150 फुट बेल्ट गिर जानें से उसके नीचे काम कर रहे 7 से 8 मजदूर दब गये और इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई।

सरगुजा जिले में संचालित एलुमिना प्लांट में इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई वहीं दोपहर साढे बारह बजे तक तीन मजदूरो को बाहर निकाल कर मेडिकल हास्पीटल भेजा गया है और बाकी हॉपर के नीचे पांच मजदूरों के दबे होनें की बात सामनें आ रही है, जो जानकारी सामनें आ रही है उसके अनुसार प्लांट में सुबह करीब 11 बजे काम के दौरान कोयला लोड हॉपर नीचे गिर गया वहीं हॉपर से ब्रायलर तक कोयला ले जानें वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित नीचे गिर गई और इस दौरान मौके पर काम कर रहे तीन मजदूरों को बाहर निकाल मेडिकल अस्पताल लाया गया वहीं करीब 4 से पांच मजदूरों के दबे होनें की संभावना जताई जा रही है…भर्ती कराये गये दो लोगों की मौत हो गई है और बाकि एक का इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि प्लांट में घोर लापरवाही बरती गई है जहां हॉपर में भूसा भरनें के क्षमता के अनुसार इसे बनाया गया था लेकिन इसमें कोयला भरा जा रहा था जिससे ये ओवरलोड हो गया और ये हादसा घट गया।

Related Articles

Leave a Reply