छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में विधायक के बेटे समेत 3 की दर्दनाक मौत

ड्यूटी के बाद वापसी के दौरान ये हादसा, कार और बस के बीच हो गई भिडंत, काफी मश्क्कत के बाद तीनों के शवों को निकाला गया

कोरबा

कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली पेट्रोल पंप के पास बीती रात हुए जबरदस्त सड़क हादसे में मरवाही विधायक केके ध्रुव के बेटे की मौत हो गई. एक्सीडेंट में दो और लोगों की मौत हुई हैं. अंबिकापुर से आ रहे रॉयल बस से इनकी कार की भिडंत हो गई. जिसमें कार सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक केके ध्रुव कटघोरा पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. एक्सीडेंट हुई कार राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा से अंबिकापुर की सड़क आज फिर खून से लाल हो गई. रात करीब साढ़े 12 बजे मरवाही विधायक के बेटे और विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते बिंझरा से अपनी ड्यूटी कर कार से वापस आ रहे थे. इसी दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली में पेट्रोल पंप के पास अंबिकापुर से आ रहे रॉयल बस से भिडंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.रायपुर में निगरानी बदमाश समेत 2 लोगों की बेरहमी से हत्याघटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन और बांगो पुलिस मौके पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त कार बस में जांकर फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घंटों रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिए निकाला गया. इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply