छत्तीसगढ़

सूरजपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उन्हीं के कार्यालय में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। अभी कार्रवाई जारी है।

वहीं इससे पहले आज ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खरसिया में पदस्थ रेंजर टीपी वस्त्रकार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रेंजर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन उपलब्ध कराने के बदले 25 हजार की रिश्वत मांगी थी।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बजरंग लाल राठिया ने एंटी करप्शन ब्यूरो में रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद टीम ने शुक्रवार को रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरअसल खड़गांव के सरपंच बजरंग लाल राठिया को पीएम आवास के लिए जमीन की जरूरत थी। आरोपी रेंजर ने पीड़ित को 25000 के बदले में जमीन उपलब्ध कराने का वादा किया था। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी को मामले की शिकायत की। 

न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शुक्रवार को एसीबी की टीम खरसिया पहुंची यहां रेस्ट हाउस में 15,000 रुपए रिश्वत लेते रेंजर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद रेंजर को रायगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply