जांजगीर चांपा

खोखरा पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में श्रीमती दुर्गा अजय राठौर ने दर्ज की अपनी जीत

जांजगीर-चांपा


जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत सबसे बड़े पंचायतों में आने वाले ग्राम पंचायत खोखरा के प्रतिष्ठापूर्ण सरपंच चुनाव में श्रीमती दुर्गा अजय राठौर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती गायत्री सूरज से लगभग 218 मतो से जीत दर्ज की है। ग्राम पंचायत खोखरा में लगभग 82 प्रतिशत से अधिक की वोटिंग हुई। प्रतिष्ठापूर्ण इस चुनाव में श्रीमती दुर्गा अजय राठौर को 1506 वोट प्राप्त हुए वहीं श्रीमती गायत्री-सूरज को 1288 मत मिले, तीसरे स्थान पर श्रीमती रामकुमारी-रमेश को 1043 तथा श्री निर्मला राधे थवाईत को 810 मतो से संतोष करना पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply