छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चांपा में मुर्गी से भरी पिकअप ने बाईक को मारी टक्कर, बाईक सवार की मौत, आरोपी चालक फरार

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम रोहदा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मुर्गी से भरी पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में युवक मदन सिंह कंवर बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरा।

सारागांव थाना क्षेत्र का मामला है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। सिर पर गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

मदन सिंह शनिवार सुबह अपनी बाइक से बम्हनीडीह जा रहा था। तभी ग्राम रोहदा के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया। सिर पर गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार चालक और पिकअप वाहन की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply