छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अंधियारी पाठ में हुई चाकूबाजी के आरोपी पकड़े गए

गर्लफ्रेंड ने बुलाया था शराब कम पड़ी तो लूटपाट की

जांजगीर-चांपा। अकलतरा के अंधियारी पाठ में 20 फरवरी को वही के स्थानीय युवक महेंद्र साहू पिता कन्हैया लाल साहू पर तीन नकाबपोश लोगों ने चाकू और बेल्ट से हमला किया था जिसके आरोपी आज चांपा कोटा डबरी से गिरफ्तार कर लिए गए थे । बताया जा रहा है कि 20.2.2025 को अंधियारी पाठ के राधाकृष्णन मंदिर के पास वही के महेन्द्र साहू को रास्ते में रोककर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया महेंद्र साहू ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई थी अकलतरा पुलिस ने बताया इस मामले में एसडीओपी प्रदीप सोरी के निर्देश और टी आई मणिकांत पांडे के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच की जिसमें पता चला कि उसी दिन अंधियारी पाठ में शादी हुई थी और चांपा की युवती शादी में शामिल होने आयी थी ।

जब उस युवती से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह अपने बड़ी मां की बेटी की शादी में शामिल होने आयी थी और उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड मुकेश पटेल पिता बजरंग पटेल उम्र 22 साल को भी वहां बुला लिया तब मुकेश्वर उर्फ मुकेश ने अपने साथ अपने दो दोस्त संतोष कुर्रे पिता गोरेलाल कुर्रे उम्र 21 वर्ष , मनीष यादव पिता स्वर्गीय दिलहरण यादव उम्र 22 वर्ष सभी वार्ड नंबर 14 हास्टल पारा मोहल्ला कोटा डबरी चांपा को साथ चलने कहा और वे दोनों अकलतरा आने तैयार हो गए। जब वे आये तो उन्होंने बारात में नाचे गाए और शराब पी ।

उन्हें शराब कम पड़ी तो वे शराब पीने के लिए लूटपाट करने निकले और मंदिर के पास चेहरा पूरी तरह ढककर खड़े हो गए जिससे उन्हें कोई पहचान न सके और उन्होंने अकलतरा से अंधियारी पाठ घर जाते महेंद्र साहू के साथ लूटपाट की जिसकी रिपोर्ट अकलतरा थाना में दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच टीआई मणिकांत पांडे, उपनिरीक्षक बी एल कोसरिया और भूषण राठौड़ कर रहे थे । जांच पड़ताल से उक्त तीनों युवकों को ही संदिग्ध माना जा रहा था जिन्हें आज पकड़ लिया गया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

See also  सीएम साय का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में नई जमीन गाइडलाइन में हो सकता है बदलाव

Related Articles

Leave a Reply