जांजगीर-चांपा: चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर… हुड़दंगी रहे सावधान!

DJ बाजा बजाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई
बाइक पेट्रोलिंग, गांव/शहर की सकरी गलियों तक रहेगी पुलिस की पहुंच
महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिला पुलिस बल का भी चीता स्क्वायड टीम गठित
जांजगीर-चांपा
जिले में होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस विभाग ने अपनी कमर कस ली है। 13 को रात्रि में होलिका दहन और 14 मार्च को होली का त्यौहार जिले भर में मनाया जावेगा। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है जिसमें 05 उप पुलिस अधीक्षक, 12 निरीक्षक, 10 उप निरीक्षक, 34 सहायक उप निरीक्षक, 48 प्रधान आरक्षक एवं 191 आरक्षक/महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले के थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत फिक्स पाईंट चिन्हांकित किया गया है, जिसमें जांजगीर क्षेत्रांतर्गत में 14, नैला में 03, चांपा में 09, बलौदा में 04, अकलतरा में 06, शिवरीनारायण में 04, मुलमुला में 02, पामगढ़ में 02, नवागढ़ में 03, बिर्रा में 03, बम्हनीडीह में 02, सारागांव में 02, पंतोरा में 01 कुल 55 फिक्स पाईंट बनाकर पर्याप्त मात्रा में बल की ड्यूटी लगाई है।
23 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की व्यवस्था…
पुलिस पेट्रोलिंग हेतु जांजगीर में 03, नैला में 02, चांपा में 02, अकलतरा में 02, मुलमुला में 02, बलौदा में 02, पामगढ़ में 02, शिवरीनारायण में 02, नवागढ़ में 02, बम्हनीडीह मे 01, बिर्रा में 01, सारागांव में 01, पंतोरा में 01 कुल 23 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जो क्षेत्र में निर्धारित बीट के अनुरूप सघन रूप से पेट्रोलिंग करेगें।

चीता स्क्वायड की व्यवस्था…
पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों में विशेष निगाह एवं उन पर नियंत्रण हेतु चीता स्क्वाड के रूप में भी बल तैनात किया गया है, जिसमें जांजगीर में 05, नैला मे 03, चांपा में 05, अकलतरा में 05, शिवरीनारायण में 03, बलौदा में 01, नवागढ़ में 01, पामगढ़ में 01 कुल 25 चिता पार्टी को तैनात किया गया है।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से अपील…
- होली पर्व सौहाद्रपूर्ण मनाये,
- किसी के उपर जबरिया रंग न डाले, न ही जबरिया चन्दा वसूल नहीं करें।
- मुखौटे धारण कर किसी प्रकार अप्रिय हरकत न करें।
- हानिकारक पदार्थों जैसे पेन्ट, किचड़, ग्रीस, मैला आदि का उपयोग न करें न ही अनचाहे रंगों का उपयोग करें।
- नशापान न करें न ही अश्लील शब्दों का प्रयोग करें।
- महिलाओं पर छिटाकशी न करें।
- दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठें, न ही शराब पीकर/नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलावें।
- हरे-भरे वृक्षों की कटाई या शासकीय/सार्वजनिक व निजी सम्पत्ति को होली में न जलायें।
- होलिका दहन के पूर्व होलिकोत्सव समिति का गठन कर होलिका दहन निर्धारित समय पर करें।
- किसी प्रकार आपसी, पुरानी, रंजिस को लेकर होली के बहाने ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो।