छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
शिवरीनारायण मेला में युवक की हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में 12 आरोपियों को दबोचा

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण मेला में हुए युवक दीपेश बर्मन की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों और नौ नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मामूली विवाद के बाद बेल्ट, मुक्कों और चाकू से हमला कर दीपेश की हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी अनुराग पटेल, धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि नौ नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। मामले की त्वरित जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर की गई। पुलिस की टीम लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है और मेला सुरक्षा के लिए तैनात की गई है