जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: बेटे को जेल से छुड़ाने…..अपने ही पति को उतारा मौत के घाट

आरोपी महिला गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा
थाना बलौदा क्षेत्रांतर्गत ग्राम ठडगाबहरा में हुए हत्या के मामले को बलौदा पुलिस पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या का आरोपी उसकी पत्नी निकली। आरोपी पत्नी द्वारा जेल में बंद बेटे को छुड़ाने की विवाद पर पति की हत्या करना बताया जा रहा है। प्रकरण के आरोपीया के विरूध्द धारा 103(1) बीएनएस के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 9.03.25 के सुबह करीबन 07:30 बजे मृतक दशरथ बंजारे अपने घर में बिस्तर (खाट) में सोया था सुबह उठाने पर नही उठा तथा उपर से दो कंबल ढका हुआ था जिसे हटाकर देखा तो मृतक दशरथ के दाहिने कान के उपर सिर तरफ गंभीर चोट लगा है श्वास नही चल रहा है मृत अवस्था में पड़ा था जिसकी सूचना पर थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 24/25 धारा 194 बीएनएस कायम कर जांच पंचानामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच पर अपराध धारा सदर का पाए जाने से अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया तथा मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही एवं पीएम कराया गया।


हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, इसी क्रम में मृतक की पत्नी के बताये अनुसार संदेहियों को तलब कर पूछताछ किया गया तथा घटना दिनांक को घर में उपस्थित मृतक के परिजन से पुछताछ किया गया जिसके कथन के आधार पर मृतक की पत्नी छीताबाई बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसके द्वारा अपने कथन में बतायी कि हम पति -पत्नी के बीच हमेशा इस बात पर वाद विवाद होता था कि जेल में बंद बेटे किशन बंजारे को छुडाने के लिए पुरे जमीन जायदात बेच दिये है दिनांक घटना को करीबन 12:00 बजे भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच में वाद – विवाद होने लगा तब मृतक पति अपने पत्नी को शराब के नशे में दो झापट मारा और सो गया इसी गुस्से में आकर आरोपी पत्नी द्वारा परछी में रखे बसुला के पासा से सो रहे पति के सिर में दो-तीन बार मारी तो मौके पर ही मौत हो गया बताई आरोपीया के कथनानुसार घटना में प्रयुक्त बसुला समक्ष गवाहों के जप्त किया गया आरोपीया द्वारा जूर्म स्वीकार करने एवं आरोपीया श्रीमती छीताबाई बंजारे पति स्व दशरथ बंजारे उम्र 45 वर्ष सा. ठडगाबहरा बलौदा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 12.03.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय् न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply