छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर चाम्पा – भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चाम्पा : जांजगीर चाम्पा पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार करते हुए प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ बिक्री करते हुए दो आरोपी और सप्लायर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 134 नग प्रतिबंध कफ सिरप one rex कीमत 26 हजार 01 सौ 30 रुपये और बिक्री रकम 18 हजार 03 सौ 70 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक स्कूटी तथा 03 मोबइल सहित कुल कीमत 165000/ रुपए जप्त कर सभी आरोपियों को धारा NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में नीतेश देवांगन पिता जुगल किशोर देवांगन उम्र 22 वर्ष ग्राम सिवनी चांपा , मेवा लाल राठौर पिता मोहनलाल राठौर उम्र 26 वर्ष सिवनी चांपा और महेन्द्र साहू पिता किशन साहू उम्र 36 साल निवासी मेन रोड पेंड्री जांजगीर शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply