देश

ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर मचे घमासान के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया, बोले- टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है

रायपुर

ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में मचे घमासान के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली से रायपुर पहुंचे मंत्री सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के कहने पर दिल्ली में रुका था। उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल की बात पार्टी ने कभी नहीं कही। सीएम के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का मुद्दा मीडिया की उपज थी जो आज तक ये चर्चा चली आ रही है। पार्टी में किसको क्या काम करना होता है ये पार्टी तय करती है, जो हम निभाते हैं।सीएम बनने के सवाल पर मंत्री सिंहदेव ने कहा, टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है। कोई पद फिक्स नहीं रहता, सालों तक भी पद पर रह सकता है। नाराजगी को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि विवाद तो भाई-भाई के बीच भी होता है। लोगों के बीच स्वच्छ प्रतिस्पर्धाएं होती है। सीएम बनने की इच्छा के सवाल पर बोले- जो पार्टी हाईकमान बोले वो करूंगा। इससे पहले आज दिन बुधवार की तरह गुरुवार को भी प्रदेश में अटकलों का बाजार गर्म रहा। इस बीच मंत्रियों और विधायकों को भी दिल्ली बुलाए जाने की खबरें आती रही। पिछले कुछ दिनों से जारी उथल-पुथल से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल होने के संकेत मिल रहे हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 18 अगस्त से दिल्ली में मौजूद हैं। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के दर्जन भर विधायक भी सीएम हाउस पहुंचे। विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा।

Related Articles

Leave a Reply