छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: पुलिस ने अवैध महुआ शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ थाना बम्हनीडीह और बिर्रा क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लावारिस हालात में 100 बोरी महुआ लाहन बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाला चूल्हा और सिल्वर का तबेला भी बरामद किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई। जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply