देश

‘शारीरिक संबंध बनाना है तो देने पड़ेंगे 5000, आत्महत्या की धमकी…’,पत्नी की डिमांड से परेशान पति ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली

बेंगलुरु से एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी रोज उनके साथ रहने के लिए ₹5000 मांगती है। यह मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
शख्स ने आरोप में कहा, उसकी पत्नी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीकांत नामक व्यक्ति ने वैवाहिक साइट के जरिए मुलाकात के बाद अगस्त 2022 में बिंदुश्री से शादी की थी। अब श्रीकांत अपनी पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

‘शादी से पहले खाते में ट्रांसफर किए थे 3 लाख’
उसने आरोप लगाया कि शादी से पहले ही बिंदुश्री की मां ने पैसों की मांग की थी। उसने दावा किया कि उसने अपनी सास के खाते में ₹3 लाख ट्रांसफर किए थे और शादी के खर्च में मदद के लिए ₹50,000 भेजे थे।

श्रीकांत ने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी ने दो साल से ज्यादा समय से शादीशुदा होने के बावजूद उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रतिदिन 5,000 रुपये मांगे थे। उन्होंने कहा कि जब वह उसके करीब आने की कोशिश करते तो वह आत्महत्या की धमकी देकर और मौत के नोट छोड़कर उन्हें ब्लैकमेल करती थी।

मीटिंग में करती थी डांस
श्रीकांत ने आरोप लगाया कि जब वह घर से काम करते थे तो उनकी पत्नी बहस करके या नाचकर उनकी मीटिंग में बाधा डालती थी और इस वजह से उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने सबूत के तौर पर पेश करने के लिए इस तरह के व्यवहार के वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।

पत्नी ने भी लगाया बड़ा आरोप
श्रीकांत द्वारा अपने साथ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद, उनकी पत्नी ने भी जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपने पति और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। उसने श्रीकांत के भाई पर आरोप लगाया कि उसने कहा, उसे गर्भवती कर दो ताकि वह घर न छोड़े। वह आखिरकार अपने माता-पिता के घर चली गई, लेकिन अपने पति के साथ सुलह की उम्मीद में वापस लौट आई।

अब क्या होगा आगे?
पुलिस ने पति-पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया है। श्रीकांत ने बताया कि मनोचिकित्सक ने दोनों को आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी है, जिस पर बिंदुश्री भी राजी हो गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply