
रायपुर. राजधानी रायपुर के खमतराई थाना परिसर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
आग ने कैम्पस के भीतर खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे आसपास खड़ी अन्य वाहनों को भी मामूली नुकसान हुआ. पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.