छत्तीसगढ़

छात्र की जगह स्वीपर ने दिया 5वीं का पेपर, DEO बोले – परीक्षा केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ होगी कार्रवाई

सरगुजा. जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पांचवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने पेपर दिया है. पूरा मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला का है.

बता दें कि आज सुबह 9 से 11 बजे तक 5वीं की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित थी. सुगाआमा के प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थी की जगह अंशकालीन स्वीपर ने एग्जाम दिलाया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कितने लापरवाह हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने कहा, लापरवाह परीक्षा केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

See also  युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, इन 4 जिलों में 526 पुलिस पदों पर होगी सीधी भर्ती

Related Articles

Leave a Reply