जांजगीर-चांपा में जुआ खेलते 12 लोग पकड़ाए : 22 हजार 900 रुपए और ताश की 52 पत्तियां जब्त

जांजगीर-चांपा पुलिस ने ग्राम सिवनी में तालाब के पास से 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 52 पत्ती ताश और 22 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिवनी में तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से नगद और 52 पत्ती ताश जब्त
आरोपियों से 22,900 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रेड में थाना चांपा पुलिस टीम का योगदान रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप का मार्गदर्शन भी इस कार्रवाई में रहा। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।