सैफ अली खान केस से हुई बदनामी, आकाश कनौजिया ने 1 करोड़ मुआवजा मांगा

रायपुर/मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमले मामले में पकड़े गए संदिग्ध आकाश कनौजिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है। उसका दावा है कि पकड़े जाने की खबर मीडिया में प्रसारित होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। यहां तक कि उसकी शादी भी टूट गई। अब रिश्तेदारों ने भी उससे दूरी बना ली है। नौकरी के लिए दर-दर भटकने के बाद भी कोई काम नहीं मिल रहा है। सामाजिक और आर्थिक नुकसान होने के बाद अब उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। उसके आत्महत्या कर लेने के विचार आने की जानकारी लगने के बाद एक समाजसेवी ने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई है।
इसमें होम मिनिस्ट्री से मानहानि के एवज में 1 करोड़ रुपए की राहत राशि की मांग की गई है। संदिग्ध को सैफ अली के घर में घुसकर चाकू से हमला करने के संदेह में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। इसके बाद संदिग्ध अपने मुंबई स्थित घर लौट गया था। 3 मार्च 2025 को संदेही ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। यह है पूरा मामला 16 जनवरी 2025 को सैफ अली खान के घर पर संदिग्ध घुसा था। इसके बाद उसने अभिनेता सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। घटना के बाद मुबंई क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध की फोटो रेलवे पुलिस से शेयर की थी। संदिग्ध की तलाश में रेलवे पुलिस ने 18 जनवरी को मुंबई- हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पर छानबीन की। इसी दौरान संदिग्ध आकाश को बिना टिकट जनरल डिब्बे से हिरासत में लिया था।