छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

100 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जांजगीर-चांपा। विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आरोपी कृष्णा गोड उम्र 23 साल निवासी बनारी सबरीया डेरा के कब्जे कुल 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब आरोपी गोपाल गोड उम्र 35 साल निवासी बनारी सबरीया डेरा थाना जांजगीर के कब्जे 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 20,000/₹ रुपये बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी जांजगीर, ASI नरेंद्र डीक्सेना का सराहनीय योगदान रहा।

See also  लव मैरिज के 5 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोपों के बीच दफन के 10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, पीएम रिपोर्ट से खुलेंगे राज

Related Articles

Leave a Reply