‘अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का’… आप सांसद राघव का केंद्र पर तंज, बोले- अर्थव्यवस्था को झटका

चंडीगढ़
अमेरिका से अवैध भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। हालांकि अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने अकेले भारत पर ही नहीं बल्कि अन्य देशों पर भी यह टैरिफ लगाया है। वहीं इस फैसले के बाद भारत में विपक्षी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। राघव चड्ढा ने फिल्मी अंदाज में कहा कि अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का। राघव चड्ढा ने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ दोस्ती निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन इसका क्या सिला मिला!
राघव चड्ढा ने कहा कि ट्रंप के इस फैसले से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लग सकता है। उन्होंने कहा कि यहां तक केंद्रीय वित्त मंत्री ने गूगल टैक्स को हटा दिया था ताकि अमेरिकन कंपनियों पर इसका बोझ न पड़े। बावजूद इसके हमें उसके बदले में क्या मिला। अमेरिका के इस फैसले से भारतीय कंपनियों पर बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर उचित कदम उठाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टैरिफ इसलिए लगाया है, क्योंकि उनका कहना है कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैरिफ लगाता है। उन्होंने एक चार्ट दिखाते हुए कहा कि भारत अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 56 फीसदी टैरिफ लगाता है, जिसमें मुद्रा हेरफेर और व्यापारिक अवरोध भी शामिल हैं। अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी रियायती जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला किया है। चार्ट में यूरोपीय संघ, भारत, चीन और ब्रिटेन जैसे देशों की ओर से लगाए गए टैरिफ और अब इन देशों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ दर्शाए गए थे।
ट्रंप ने कहा, ‘भारत बहुत मुश्किल देश है, बहुत ही मुश्किल। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अभी-अभी यहां से गए हैं। वह मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा- आप मेरे मित्र हैं, लेकिन हमें सही तरीके से नहीं समझ रहे हैं। वह हम पर 52 फीसदी टैरिफ लगाते हैं।’ वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार रहा। अमेरिका, भारत के कुल निर्यात का 18 फीसदी (आयात का 6.22 फीसदी और द्विपक्षीय व्यापार का 10.73 फीसदी) हिस्सा रखता है।