छत्तीसगढ़

किलम-बरगुम के जंगल में मुठभेड़ : दो खूंखार नक्सली हुए ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव- नारायणपुर से सटे किलम-बरगुम के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस के जवानों ने दो खूंखार नक्सली को मार गिराया है। पूर्व बस्तर डिवीजन के डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे को ढेर किया है।  मुठभेड़ स्थल से एक नग एके47 सहित भारी मात्रा गोलाबारूद बरामद हुआ है। वहीं डीआरजी जवानों की कारवाई चल रही है। 

नेशनल पार्क में मुठभेड़ 

वहीं बीते दिनों बीजापुर जिले में नक्सलियों के शांति वार्ता की पहल के बीच अबूझमाड़ इलाके के नेशनल पार्क में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे जा चुके हैं। मुठभेड़ में मारे गए जवानों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि, DRG और STF के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे, इस दौरान उनका सामना नक्सलियों से हुआ।

मारा गया 5 लाख का इनामी अनिल पूनेम

मुठभेड़ में अब तक 3 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। तीनों की शिनाख्ति हो गई है। अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड और 5 लाख का इनामी नक्सली कमांडर अनिल पुनेम ढेर हो गया। अम्बेलि ब्लास्ट में 8 जवानों की शहादत हुई थी। वहीं मारे गए दो नक्सली LOS सदस्य पालो पोडियम और LOS सदस्य दीवान मड़कम हैं। मुठभेड़ स्थल से तीन 12 बोर राइफल, सिंगल शॉर्ट राइफल, हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद हुई है। सर्च अभियान लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply