छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

मुक्तिधाम व शेड के अभाव में पन्नी तानकर मृतक का किया गया अंतिम संस्कार

जांजगीर-चाम्पा। कुछ दृश्यों और घटनाओं को देखकर विश्वास नहीं होता कि हम डिजिटल युग में जी रहे हैं । कुछ दिन पूर्व अकलतरा के पोड़ी दल्हा में कीचड़ भरे खेतों से शव को ले जाने की घटना में आयी थी जिसमें संज्ञान न लिये जाने पर सतनामी समाज ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम भी किया था । ऐसी घटनाएं मन को हृदय को विदीर्ण कर देती है ।

बताया जा रहा है की अकलता जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुची हरदी में आज भूखन लाल देवांगन नामक व्यक्ति की मौत हो गई और दिन भर पानी गिरने की वजह से उसका अंतिम संस्कार किस तरह किया गया वह आप विडियो में देख सकते।

गांव में मुक्तिधाम और शेड न होने की वजह से मृतक का अंतिम संस्कार पन्नी तानकर करना पड़ा क्योंकि देवांगन समाज में मृतकों को अग्नि दी जाती है इसलिए जब पानी नहीं रुका तो लोगों ने बड़ी सी पन्नी मंगायी और उसे चारों ओर तानकर खड़े हो गए तब मृतक के पुत्र ने मुखाग्नि दी और शव के जलते तक लोग पन्नी पकड़े खड़े रहे ।

बताया जा रहा है कि यहां मुक्तिधाम के नाम पर खुला मैदान है न कहीं बैठने की जगह है और न ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था है साथ ही मुक्तिधाम जाने के लिए रास्ता भी कीचड़ भरा है जहां से शव ले जाना मुश्किल है । लोगों ने बताया कि ऐसे मौसम में आने जाने के समय कई लोग गिर जाते हैं लेकिन शासन को इसकी सुध ही नहीं है ।

See also  एकलव्य विद्यालय की छात्रा निहारिका नाग का कमाल, ‘उद्भव 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम किया रोशन

Related Articles

Leave a Reply