देश

पहले पति से कराया तलाक, फिर चार महीने तक रेप; शादी से इनकार पर थाने पहुंची महिला

कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका तलाक करवाया और फिर शारीरिक शोषण कर उसे छोड़ दिया. इस पूरी घटना के बाद पीड़ित महिला ने चकेरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ चार महीने तक शारीरिक शोषण किया और फिर शादी करने से मना करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.

हमीरपुर जिले के मौदहा गांव की रहने वाली महिला की दोस्ती उसी के गांव के रहने वाले सुनील कुमार से हो गई थी. इस बीच महिला की शादी उसके घरवालों ने दबाव बनाकर कानपुर के बिठूर इलाके में रहने वाले युवक से मई 2017 में को कर दी थी. शादी के एक साल बाद जून 2018 में उसके पति सड़क हादसे में घायल हो गया. इस बात की जानकारी होते ही महिला के दोस्त सुनील ने उसके पति का हालचाल जानने के लिए उसे फोन करना शुरू कर दिया.

आरोपी की बातों में आकर दिया था पति को तलाक
इस बीच सुनील ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. पीड़िता ने बताया कि सुनील ने मुझसे कहा कि अगर वह अपने पति को तलाक दे देगी तो वह उससे शादी कर लेगा. पीड़िता ने बताया कि वह सुनील की बातों में आ गई और उसने 18 नवंबर 2024 को अपने पति से तलाक भी ले लिया. पति से तलाक हो जाने के बाद सुनील उसे अपने कानपुर के चकेरी स्थित फ्लैट लेकर 20 नवंबर को ले गया, जहां पर उसने किराए के फ्लैट में 4 महीने तक पीड़िता का शारीरिक शोषण किया.

See also  भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, अहम मुलाकात पर दुनिया की नजर

जान से मारने की दी धमकी
इस दौरान जब महिला उस पर शादी का दबाव बनाती तो वह बात को टाल देता था, लेकिन जब 4 महीने बीत गए तो पीड़िता ने उसे शादी न करने पर घर जाने की बात कहकर धमकाया. इसके बाद आरोपी ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि चली जाओ मैं तुमसे कोई संबंध नहीं रखना चाहता हूं. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी सुनील ने पीड़िता को इस विवाद के दौरान बताया कि उसके घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वह उससे शादी नहीं कर सकता है. पूरे प्रकरण के बाद महिला ने चकेरी थाने में आरोपी सुनील के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. मामले में थाना प्रभारी चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply