छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अंधेरे में डूबा जांजगीर-चांपा को जोड़ने वाला ओवरब्रिज, सड़क में हुए जानलेवा गड्ढे

जांजगीर-चांपा। सेतु निगम द्वारा निर्मित जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाला ओवरब्रिज महज कुछ ही समय में जर्जर होता नजर आ रहा है। हालात ऐसे हैं कि ब्रिज की सड़क पर कई जानलेवा गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों की मांग के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार
अंधेरे में डूबा ओवरब्रिज, सड़क में हुए जानलेवा गड्ढे, सेतु निगम की लापरवाही से बढ़ी लोगों की मुसीबतें चौथा स्तंभ || Console Corptech
सड़क में झांकने लगा एंगल

ओवरब्रिज की यह हालत सेतु निगम की अनदेखी और गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है। सबसे गंभीर बात यह है कि ब्रिज पर दोनों ओर लगी स्ट्रीट लाइट महीनों से बंद पड़ी हैं। रात के समय ब्रिज पर घना अंधेरा छा जाता है, जिससे वाहन चालकों के लिए खतरा और बढ़ जाता है। गड्ढों के बीच वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं, और दुर्घटनाएं कभी भी हो सकती हैं।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल
अंधेरे में डूबा ओवरब्रिज, सड़क में हुए जानलेवा गड्ढे, सेतु निगम की लापरवाही से बढ़ी लोगों की मुसीबतें चौथा स्तंभ || Console Corptech
ओवर ब्रिज की सड़क को रेपयरिंग की जरूरत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब यह ओवरब्रिज बना था, तो लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें जाम और लेट-लतीफी से राहत मिलेगी। लेकिन अब यह ब्रिज ही उनकी परेशानी का कारण बन गया है। लाइटें बंद हैं, गड्ढे खुले हैं और सेतु निगम चुप है।

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि सेतु निगम जल्द से जल्द इस ओवरब्रिज की मरम्मत कराए और लाइटों को पुनः चालू किया जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply