छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
जांजगीर ब्रेकिंग: IPL सट्टेबाज़ी गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

जांजगीर। जिले की पुलिस ने IPL क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी मोबाइल एप्स और आईडी के माध्यम से सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकड़ा है। इनके कब्जे से मोबाइल, सट्टा संबंधित आईडी और लेन-देन से जुड़े डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।