हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर फरार, पुलिस ने घर से 35 लाख नकद, सोना, पिस्टल और लग्जरी गाड़ियां जब्त

रायपुर। शहर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट का आरोप लगने के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके भाटागांव स्थित घर पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपये की संपत्ति और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि 31 मई की रात रोहित तोमर ने वीआईपी रोड स्थित एक क्लब के बाहर प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला के साथ पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की थी। दशमीत ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि रोहित ने अपने बाउंसर के साथ मिलकर न सिर्फ गालियां दीं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद से रोहित तोमर फरार चल रहा है।
इसके बाद पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी से सर्च वारंट लेकर रोहित तोमर के घर पर 4 जून को छापा मारा। छापेमारी में तेलीबांधा, पुरानी बस्ती थाना, क्राइम ब्रांच और रक्षा टीम शामिल थीं।
तलाशी के दौरान रोहित के घर से 35 लाख रुपये नकद, 734 ग्राम सोने के जेवर, 125 ग्राम चांदी, नोट गिनने की मशीन, एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद हुई हैं। इसके साथ ही घर से बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसी लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया है और अब आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।