जांजगीर चांपा में चोरी और गुम हुए मोबाइल बरामद:15 लाख के 115 मोबाइल लौटाए

जांजगीर चांपा: पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और गुम हुए 115 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी विजय कुमार पांडेय ने इन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंप दिया। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
वहीं, जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले आरोपी आकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरगांव के रहने वाले आकेश कुमार ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरुपयोग कर अन्य लोगों के नाम पर 24 मोबाइल सिम कार्ड एक्टिव किया था। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई।
साइबर सेल ने भारत सरकार के CEIR पोर्टल की मदद से इन मोबाइल फोन को खोजा। ये फोन जांजगीर चांपा के अलावा बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, रायपुर, दुर्ग और सक्ती से बरामद किए गए। अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर मालिकों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस ने नागरिकों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। अगर किसी को रास्ते में कोई मोबाइल मिले, तो उसे तुरंत नजदीकी थाने में जमा करना चाहिए। दुकानदारों को बिना बिल और IMEI नंबर के मोबाइल नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा मोबाइल चोरी का हो सकता है।
जांजगीर चांपा पुलिस ने जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत ceir.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। साथ ही नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। पुलिस ने लोगों को अपने मोबाइल फोन को पासवर्ड से सुरक्षित रखने की सलाह दी है। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है।