छत्तीसगढ़

आलू-प्याज हुआ सस्ता : पांच बरस की पुरानी कीमत पर पहुंची, चिल्हर में बिक रहे 20 रुपए

रायपुर। आलू और प्याज के दाम करीब पांच साल बाद चिल्हर में अब जाकर 20 रुपए हो गए हैं। प्याज तो कई सालों से रुलाने का काम कर रहा है, पर आलू ने भी बीते साल रुला दिया था, जब बंगाल से आने वाले आलू पर वहां की ममता बनर्जी सरकार ने बैन लगा दिया था, लेकिन अब बंगाल के साथ उत्तरप्रदेश से भी भरपूर आवक होने से आलू के दाम जमीन पर आ गए हैं। इसी के साथ प्याज की लोकल फसल के साथ ही महाराष्ट्र से आ रही भरपूर आवक के कारण प्याज की कीमत भी वापस कम हो गई है। प्याज जहां थोक में 8 से 14 रुपए तक बिक रहा है, वहीं आलू के दाम थोक में 15 से 17 रुपए हैं।

प्याज के दाम ने बीते पांच साल से बहुत परेशान किया। बीते साल की ही बात करें तो अक्टूबर-नवंबर में प्याज की कीमत थोक में 60 से 65 रुपए और चिल्हर में 80 रुपए थी। प्याज के दाम सौ रुपए के पार भी जा चुके हैं। कोरोनाकाल के बाद तो हर सामान में महंगाई की मार रही है। ऐसे में भला प्याज कैसे अछूता रहता। इस साल भी प्याज के दाम प्रदेश में 40 से 50 रुपए रहे हैं, लेकिन अब इसकी कीमत बहुत कम हो गई। कारोबारियों के मुताबिक अप्रैल- मई में लोकल फसल के आने के बाद इसके दाम बहुत कम हो जाते हैं। इस बार ऐसा हुआ है। प्याज थोक में आठ रुपए से प्रारंभ होकर अच्छ क्वालिटी का 14 रुपए है। ऐसे में चिल्हर में हर बाजार में इसकी कीमत 20 रुपए है। सालों बाद अब ठेलों पर भी शहर में हर जगह प्याज और आलू बिकते दिख रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply