छत्तीसगढ़
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, TI और SDOP हुए घायल

सुकमा : छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से नक्सलियों में खलबली मची हुई है. मुठभेड़ में उनके कई बड़े लीडर के मारे जाने के बाद अब वे कायराना हरकतों को अंजाम देने लगे हैं. सुकमा से सोमवार को बुरी खबर सामने आई है. नक्सलियों के बिछाये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से हुए ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों कोंटा थाना क्षेत्र के डोंडरा आइईडी ब्लास्ट किया. आईईडी की चपेट में आने से कोंटा एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपूंजे के शहीद होने की खबर है. वहीं इस घटना में कोन्टा टीआई भी घायल हुए हैं. मौके पर जवानों को रवाना किया गया है.