रायपुर

12वीं की पूरक परीक्षाओं का ऐलान… बोर्ड ने जारी की डेट शीट

रायपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं की पूरक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 12वीं के परीक्षार्थियों की पूरक परीक्षा 17 सितंबर से शुरू की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्रों में जाना होगा। पूरक परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगी। बोर्ड की सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा के अलावा 12वीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक ली जाएंगी। माशिमं सचिव ने परीक्षा की तैयारी करने के संबंध में केंद्र प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। माशिमं सचिव के अनुसार 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा में प्रदेश भर से लगभग 4 हजार छात्रों ने आवेदन फार्म भरा है। छात्रों की संख्या कम होने की वजह से परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा देने के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इस संबंध में केंद्र प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षा 17 सितंबर से आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए केंद्रों में जाना होगा। केंद्रों में कोविड गाइड लाइन के तहत परीक्षा का आयोजन होगा।

Related Articles

Leave a Reply