रायपुर में 12 साल के बच्चे को हाईवा ने कुचला,मौत: साइकिल से गिरा था मासूम, भीड़ का फूटा गुस्सा, हाईवे पर 4 घंटे से प्रदर्शन

रायपुर। 12 साल के बच्चे के सिर को एक हाईवा ने कुचल दिया है। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण रायपुर बिलासपुर हाईवे पर 4 घंटे से प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि, इस सड़क पर अंडर ब्रिज बनाया जाए। जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब की है। रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने 12 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा के पहिए से बच्चे का सिर बुरी तरह कुचला गया। एक्सीडेंट में मोंटू घृतलहरे की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मासूम साइकिल चलाते समय सड़क पर गिर गया था।
4 घंटे से सड़क पर प्रदर्शन
आरोपी हाईवा ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। जिसके पास आसपास भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। फिलहाल आसपास के ग्रामीण और बच्चे के परिजनों ने करीब 4 घंटे से सड़क पर जाम कर दिया है।
उनकी मांग है कि इस जगह हादसा हुआ है वहां पर लंबे समय से एक अंडर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस प्रदर्शन में लोगों को शांत कराने के लिए करीब आधे दर्जन थाना प्रभारी, CSP खमतराई और ASP समेत प्रशासनिक अफसर जुटे हुए हैं।