12 घंटे में सुलझा दोहरे हत्याकांड का रहस्य: प्रेम प्रसंग मां-बेटे की मौत की बनी वजह

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अमलेश्वर थाना क्षेत्र में कुएं से मिले महिला और बच्चे के शव की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने मात्र 12 घंटे में सुलझा लिया है। यह मामला न सिर्फ एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड का था, बल्कि इसमें एक प्रेम संबंध की काली सच्चाई भी सामने आई, जिसने मां-बेटे की जिंदगी छीन ली।
रविवार, 22 जून को सूचना मिलने पर ग्राम खम्हरिया स्थित राधेलाल गायकवाड की बाड़ी में कुएं के अंदर साड़ी में लिपटा हुआ गट्ठा जिसमें से बहुत दुर्गन्ध आ रही थी। जिसको निकाल कर देखने पर साडी से लिपटी एवं मिट्टी से भरी प्लास्टिक की बोरी के अंदर में अज्ञात बालक उम्र करीबन 08 से 10 वर्ष का शव तथा पास में ही स्थित भगवान दास महिलांग की बाड़ी में कुंए के अंदर पानी में लाल रंग की साडी में लिपटा हुआ गट्ठा मिला था। जिसमें पत्थर बंधा हुआ था, जिसके अंदर से प्लास्टिक की बोरी को बाहर निकालकर खोलकर देखने पर अज्ञात महिला का शव मिला। मृतिका महिला के हाथ-पैर बंधे हुये थे। मृतिका महिला की आयु तकरीबन 30 से 35 वर्ष हो सकती है। शव मिलने पर थाना अमलेश्वर में मर्ग कायम किया गया। जिसके पश्चात शव को देखकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर साक्ष्य छिपाने हेतु मृतिका एवं मृत बालक की हत्या करने के संदेह से अपराध क्रमांक 70/2025 103(1), 238(ए) बीएनएस कायम किया गया।
इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी पहचान
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा पता साजी एवं विवेचना हेतु एसआईटी का गठन किया। ग्रामवासियों और आस-पास के गांवों से मृतिका एवं मृतक बालक के संबंध में पतासाजी की गई। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि, एक अज्ञात महिला को एक दो बार छत्रपाल सिंगौर के साथ आते जाते देखा गया है। जिसका नाम पता नहीं मालुम तब संदेही छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगा। फिर छत्रपाल सिंगौर बताया कि, सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी जो रायपुर में रहती है। जिससे इंस्टाग्राम के माध्यम से परिचय हुआ और पहला मुलाकात महादेव घाट के पास हुआ।
शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध
इसके बाद में आरोपी छत्रपाल सिंगौर को मृतिका सुनीता चतुर्वेदी ने बताई थी कि, मेरे पति का स्वर्गवास हो गया है और मैं अपने 08 साल के बच्चे के साथ, मां बाप के साथ रायपुर में रहती हूं। तब आरोपी छत्रपाल ने बोला कि, मेरा भी शादी नहीं हुआ है। मैं तुमसे शादी कर लूंगा और बच्चे को रख लूंगा कहकर मृतिका से आए दिन मिलता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। मृतिका द्वारा बार-बार शादी करने एवं साथ में रहने के लिए बोलने पर आरोपी द्वारा एक दो महीने बाद बोलकर टालता रहा। इसी बीच आरोपी छत्रपाल का डेढ महीने पहले किसी और महिला से शादी कर लिया।