छत्तीसगढ़

डोंगरगढ़ में विदेशी पर्यटकों को योग सिखाने वाला बाबा निकला नशे का सौदागर, गांजा बेचता पकड़ा गया

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी क्षेत्र में संचालित फार्महाउस योगाश्रम में अवैध गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर तथाकथित योगी बाबा को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी के पास से लगभग दो किलोग्राम (1.993 किग्रा) गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में फार्महाउस से आपत्तिजनक अनैतिक सामग्री भी बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी योगी बाबा कांतिलाल अग्रवाल (45), मूलरुप से डोंगरगढ़ का रहने वाला है। बीते 20 वर्षों से गोवा में योगाश्रम चला रहा था और वहां विदेशी पर्यटकों को योग-ध्यान की शिक्षा देने का दावा करता है। वह खुद को 10 से अधिक एनजीओ का डायरेक्टर और 100 से ज्यादा देशों का यात्री बताता है। डोंगरगढ़ में पिछले दो महीनों से वह फार्महाउस में गोवा की शैली में योगाश्रम निर्माण करा रहा था।

मौके पर ही किया गया गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद 24 जून को पुलिस ने फार्महाउस में दबिश दी। बाबा के बरामदे में रखे दीवान से दो पैकेट गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में बाबा ने गांजा बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply