छत्तीसगढ़

रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह लगेगा बैन:मेयर बोलीं- RRR सेंटर खोला जाएगा

रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने कहा कि, इंदौर से मिले अनुभवों को रायपुर में अपनाकर स्वच्छता और नगरीय विकास को नई दिशा दी जाएगी।

महापौर ने कहा कि, रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू किया जाएगा। साथ ही इंदौर की तर्ज पर रायपुर के 10 जोन में RRR सेंटर खोले जाएंगे। इस केन्द्र से जरूरतमंदों तक उपयोगी वस्तुओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा।

NGO को जोड़कर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे

मेयर ने बताया कि, इंदौर की पब्लिक सफाई के लिए काफी अवेयर है। घरों में सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग कर रखना लोगों की आदत में शुमार हो गया है। इसके साथ ही नगर निगम खुद इस पूरे सिस्टम की निगरानी करता है।

रायपुर शहर की जनता को सूखे और गीले कचरे को लेकर अवेयर किया जाएगा। एनजीओ के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम करने वाली कंपनी के मॉनिटरिंग सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा।

महापौर ने कहा कि, रायपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी और व्यावहारिक प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इसके लिए एनजीओ को जोड़ा जाएगा और आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा, ताकि इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

सभी 10 जोनों में RRR केंद्र खोलने की तैयारी

रायपुर के सभी 10 जोनों में आरआरआर यानी रीसायकल, रिड्यूस और रीयूज सेंटर की शुरुआत की जाएगी। जहां कोई भी व्यक्ति अपने घर में रखें अनुपयोगी सामान, पुराने कपड़े, पुस्तक, कॉपी,जूते, बर्तन, खिलौने, कबाड़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दे सकेंगे।

सेंटर से ही जरूरतमंदों को यह समान मुफ्त में भी दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लास्टिक के निपटान के लिए बर्तन बैंक का भी संचालन इस सेंटर से संचालित करने की योजना है। ये केंद्र एनजीओ के माध्यम से संचालित होंगे।

स्वच्छता मॉनिटरिंग के लिए टास्क फोर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

महापौर ने बताया कि स्वच्छता कार्यों की निगरानी के लिए डिप्टी इंजीनियर की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही 20 कर्मचारियों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जो डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और सफाई वाहनों की ट्रैकिंग की निगरानी करेगी।

Related Articles

Leave a Reply