छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर पुलिस ने रेपिस्ट और कुख्यात बदमाश महेश यादव का निकाला जुलूस , फिर भेजा जेल

जांजगीर चाम्पा। कोतवाली पुलिस ने रेपिस्ट और कुख्यात बदमाश महेश यादव पिता स्व. पंचराम यादव उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम देवरी थाना सारागांव हाल मुकाम बरपाली चौक चांपा का आज सरेराह जुलूस निकाला जिसके बाद आरोपी महेश यादव के विरूद्ध धारा 332 (5), 64(2).75, 351(3), 115(2) BNS के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया।

आरोपी महेश यादव के द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर दैहिक शोषण किया गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 14 जून 2025 को थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। SP विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन मे आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया।

पूछताछ करने पर बताया कि पिड़िता को डरा धमका कर पिस्टल से मारने की धमकी देकर अपने आप को जांजगीर जिले का बहुत बड़ा गुण्डा बताकर पीड़िता के साथ दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के घर तथा उसके चार पहिया थार वाहन की तलाशी लिया गया जो किसी प्रकार का पिस्टल बरामद नहीं मिला आरोपी का थार गाड़ी को बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply