जांजगीर : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लापता लड़की को बिलासपुर से सुरक्षित किया बरामद

जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से अनाचार के आरोपी दुर्गेश दिनकर को बिलासपुर जिले के विद्याडीह से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग के परिजनों ने 22 जून को नवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है।
इस पर नवागढ़ पुलिस ने धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग लड़की बिलासपुर जिले के विद्याडीह में दुर्गेश दिनकर के पास है। पुलिस टीम वहां पहुंची और लड़की को बरामद कर आरोपी दुर्गेश को गिरफ्तार कर जांजगीर-चांपा जिला लेकर आई।
पूछताछ में दुर्गेश दिनकर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।