छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई:नवागढ़ में बिना लाइसेंस चल रहे क्लिनिक को किया सील

जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ में स्वास्थ्य और राजस्व विभाग ने एक अवैध क्लिनिक पर कार्रवाई की है। बस स्टैंड के पास स्थित आदिले क्लिनिक बिना किसी वैध अनुमति के संचालित हो रहा था।

नवागढ़ के बीएमओ डॉ. नरेश साहू के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। क्लिनिक संचालक मनोहर आदिले से जब वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह पेश नहीं कर सका। इसके बाद विभागीय टीम ने तुरंत कार्रवाई की।

नर्सिंग होम एक्ट के तहत टीम ने क्लिनिक से दवाइयां जब्त की। साथ ही बीपी मशीन और खाली ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त किए गए। अन्य चिकित्सकीय सामग्री भी टीम ने अपने कब्जे में ली।

स्वास्थ्य विभाग को इस क्लिनिक की शिकायतें लगातार मिल रही थी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बीएमओ डॉ. साहू ने बताया कि नियमों के अनुसार क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply