छत्तीसगढ़

धमतरी में नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, बोला – मुझे सस्पेंड कर दो,, मैं खुद सस्पेंड होना चाहता हूं

धमतरी। जिले में एक टीचर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और खुलेआम खुद को सस्पेंड करने की मांग करने लगा। वायरल वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है- “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा।” मौके पर मौजूद लोगों ने टीचर का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

यह घटना मगरलोड ब्लॉक के प्राथमिक शाला छोटी करेली का है। जहां टीचर कुर्सी पर बैठकर बहकी-बहकी बातें करने लगा। टीचर बार-बार कहता, “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं खुद सस्पेंड होना चाहता हूं। शराब के नशे में हंगामा करते हुए टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद उसे ससपेंड कर दिया गया है।

वहां मौजूद शख्स ने टीचर से पूछा कि शराब पीकर स्कूल आना गलत काम नहीं है। जवाब में टीचर ने कहा, शराब पीना मेरा आपसी मामला है।

शिक्षक आगे कहता है कि “घर-परिवार की कोई चिंता नहीं है, सस्पेंड होने के बाद आधी तनख्वाह तो मिल ही जाएगी। बीईओ साहब को मैं खुद बुलाऊंगा।”

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी यह मामला संज्ञान में ले आए। वीडियो देखकर समझ में आया, जिसमें शिक्षक नशे में दिखाई दे रहा है। उस शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इधर, इस घटना से अभिभावकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह के टीचर से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा कोई इस तरह की हरकत न करे।

Related Articles

Leave a Reply