छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में महंगी हुई बिजली: घरेलू उपभोक्ताओं को 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा भरना होगा बिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरें तय हो गई है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) द्वारा की गई मांग के आधार पर वर्तमान प्रचलित दर से विद्युत दरों में औसत 1.89 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की है. इस लिहाज से घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. वहीं गैर घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है.

प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद पहली बार है, जब बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कांग्रेस सरकार में दो बार बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. कांग्रेस सरकार के दौरान 22-23 में 2.50 प्रतिशत और 24-25 में 4.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. इस तरह से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 7.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी करने के साथ बताया कि राज्य की विद्युत कंपनियों के विगत वर्षों के राजस्व घाटा तथा राजस्व आधिक्य पर विचारोपरान्त वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मांग की गई वार्षिक राजस्व आवश्यकता 28397.64 करोड़ रुपए के स्थान पर .25636.38 करोड़ रुपए मान्य किया है.

वितरण कंपनी द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष हेतु अनुमानित विद्युत विक्रय 35727 मिलियन यूनिट के स्थान पर 36540 मिलियन यूनिट मान्य किया गया है. इसी तरह वितरण कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विद्युत की अनुमानित बिक्री पर प्रचलित टैरिफ से अनुमानित .4947.41 करोड़ रुपए राजस्व घाटे के स्थान पर .523.43 करोड़ रुपए मान्य किया है.

LV-1 घरेलू उपयोगकर्ता (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र)

यूनिट (प्रति माह)वर्तमान दर (2024-25) ₹/प्रति यूनिटप्रस्तावित दर (2025-26) ₹/प्रति यूनिट
0–100 यूनिट3.904.10
101–200 यूनिट5.005.20
201–400 यूनिट5.505.60
400 यूनिट से अधिक6.106.20
सभी यूनिट (न्यूनतम मासिक फिक्स चार्ज पर)8.108.30

LV-2: ग़ैर घरेलू उपयोगकर्ता

LV-2.1 (कम भार उपयोगकर्ता)

यूनिटवर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
0–1006.056.30
101–4007.257.50
401 से अधिक8.458.70

LV-2.2 (अधिक भार उपयोगकर्ता)

प्रकारवर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
मांग आधारित (15 अश्वशक्ति से अधिक)7.758.00

LV-2.3 (अस्थायी आपूर्ति)

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
7.758.00

LV-3: सार्वजनिक उपयोग

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
5.305.80

LV-4: निम्नदाब कृषि सेवाएँ

LV-4.1 (25 एच.पी. तक)

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
5.305.80

LV-4.2 (25 एच.पी. से अधिक)

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
6.056.35

LV-4.3 (कृषि आधारित उद्योग)

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
6.256.55

LV-5: निम्नदाब औद्योगिक उपयोगकर्ता

LV-5.1 (ग्रामीण/शहरी क्षेत्र)

प्रकारवर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
शहरी4.755.05
ग्रामीण4.254.55

LV-5.2 (बीओटी/पीपीपी उपयोगकर्ता)

प्रकारवर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
25 एचपी तक5.756.05
25 एचपी से अधिक4.755.05

LV-5.2.2 (150 एच.पी. से अधिक)

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
6.506.80

LV-6: जल आपूर्ति, शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाएँ

प्रकारवर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
130 एचपी तक6.006.30
190 एचपी तक6.857.35

LV-7: अन्य उपयोगकर्ता

वर्तमान दर ₹/यूनिटप्रस्तावित दर ₹/यूनिट
5.756.05

Related Articles

Leave a Reply