छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

BREAKING : पत्नी से अवैध संबंध के शक में टंगिया से हमला, युवक गंभीर रुप से घायल

जांजगीर: अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम म़धुआ मे पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने युवक पर टंगिया से हत्या की कोशिश की । बताया जा रहा है कि राकेश सूर्यवंशी पिता गोरेलाल उम्र 27 वर्ष ग्राम मधुआ मे रहता है और खेतीबाड़ी कर अपना जीवन यापन करता है । गांव के ही जीतेन्द्र डोगरे पिता स्व. पंचराम डोगरे का राकेश सूर्यवंशी के घर आना जाना था । देवर भाभी के रिश्ते मे दोनो का हंसी मजाक चलता था । धीरे धीरे दोनो के बीच अवैध संबंधो का शक पति राकेश सूर्यवंशी को हुआ और उसने जीतेन्द्र डोगरे और अपनी पत्नी के मेलजोल पर रोक लगाई पर दोनो मिलते रहे ।

इस बात से आक्रोशित राकेश सूर्यवंशी ने कल शाम लगभग चार से पांच बजे के बीच जब जीतेन्द्र डोगरे घर खेती बाड़ी का काम कर वापस आ रहा था । राकेश सूर्यवंशी घर से लाकर टंगिया से वार किया जिससे गले पर लगा गले पर वार होने से जीतेन्द्र डोंगरे गिर पड़ा तब राकेश सूर्यवंशी ने उसके सीने पर वार किया । आसपास के युवको ने उसे छुडाया और उसे हास्पीटल ले गये जहां उसकी हालत गंभीर देख बिलासपुर भेजा गया । मामले की एफआईआर अकलतरा थाना मे दर्ज कर लिया गया है । मामले मे आरोपी और पीडित परिवारो से पूछताछ की जा रही है । आरोपी के चार बच्चे बताये जा रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply