छत्तीसगढ़

पुलिस बैरक में एएसआई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, देर रात तक थे ड्यूटी पर

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुलिस बैरक में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (ASI) हीरामन मंडावी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे सामने आई, जब आरक्षक बैरक पहुंचे तो उन्होंने एएसआई को पंखे से लटकते देखा।

सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मंडावी को नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चिखलकसा मॉर्च्युरी भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई हीरामन मंडावी शुक्रवार रात करीब 11 बजे तक ड्यूटी पर थे। सुबह उनकी मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। मृतक एएसआई दुर्ग जिले के रहने वाले थे।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply