झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन,सर गंगाराम अस्पताल में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का आज निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसकी जानकारी सर गंगाराम अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. एके भल्ला ने दी.
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 8:56 मिनट पर उनका निधन हुआ.
डॉ. एके भल्ला ने बताया कि अधिक उम्र होने व बाईपास सर्जरी होने के चलते रिकवरी में समय लग रहा था. साथ ही वह डायबिटिक भी थे. उनको किडनी और फेफड़े की लंबे समय से बीमारी थी. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया था, इसके चलते उन्हें ठीक होने में समय लग रहा है.
बता दें कि शरीर के बाएं हिस्से में ब्रेन स्ट्रोक होने से पैरालाइसिस की शिकायत के बाद वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से वह अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर थे. इसके चलते झारखंड के मुख्यमंत्री और उनके बेटे हेमंत सोरेन करीब एक सप्ताह से दिल्ली में ही रुके हुए थे. शिबू सोरेन का हालचाल लेने के लिए सर गंगाराम अस्पताल में नेताओं का आना-जाना भी लगा हुआ था.




