छत्तीसगढ़

वोट चोरी पर भूपेश बघेल का बड़ा आरोप – “छत्तीसगढ़ में भी हुआ फर्जी मतदान”

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि हालिया चुनावों में शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक फर्जी मतदान हुआ है और इसे भाजपा का “पुराना खेल” बताया।

बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जो 5 बिंदुओं में बातें रखीं, वे बिल्कुल सही हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कुरुद विधानसभा के करीब 250 मतदाता अभनपुर या रायपुर में रहते हैं, और उनके नाम दोनों जगह वोटर लिस्ट में दर्ज हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि —

  • बिलासपुर में एक ही घर से 150 मतदाता निकले
  • भिलाई के एक क्वार्टर में 86 वोटर पाए गए
  • कई मतदाताओं के नाम दो-दो जगह दर्ज हैं
  • शहरी क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी हुई
  • एक मतदाता ने दो जगह वोट डाले

बघेल का कहना है कि ये सारे उदाहरण साफ तौर पर फर्जी मतदान और चुनाव में धांधली की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की है।

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply