छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त करेंगे जारी, 65 लाख महिलाओं को फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. 3 अक्‍टूबर की शाम को शाह रायपुर पहुंचे हैं. 4 अक्टूबर को शाह माई दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि अंतरित करेंगे. महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ छत्तीसगढ़ की 64 लाख 94 हजार 768 लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा.

रायपुर एयरपोर्ट पर स्‍वागत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 3 अक्टूबर की देर शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, DGP अरुण देव गौतम, IG अमरेश मिश्रा, DC महादेव कावरे, DM डॉ. गौरव सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

See also  10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए अब कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

Related Articles

Leave a Reply