बच्चों को कंधे पर बिठाकर स्कूल पहुंचा रहे ग्रामीण, गांव तक नहीं पहुंचता एंबुलेंस
बलौदाबाजार। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं। इससे आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर पुलिया नहीं होने के कारण लोग जान-जोखिम में डालकर नाला पार करने के लिए मजबूर हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें बलौदाबाजार जिले से सामने आ रही हैं। जहां पर पालक बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए उन्हें कंधों पर बिठाकर नाला पार करवा रहे हैं।
पलारी विकासखंड के छेरकाडीह में एक बड़ा नाला है। नाले के इस तरफ गांव है और नाले के उस पार स्कूल और हॉस्पिटल है। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाता है। पालक बच्चों को कधों पर बिठाकर 3-4 फीट का नाला पार करके स्कूल पहुंचाते हैं। वहीं मरीजों को भी जुगाड़ के तहत ही नाले के पार ले जाया जाता है।
पापा ही कंधे पर बिठाकर स्कूल पहुंचाते हैं- छात्र-छात्राएं
ग्रामीणों ने बताया कि, कई बार आला अधिकारियों और नेताओं को ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन अब तक पुल निर्माण को लेकर कोई काम शुरू नहीं हुआ है। इससे हम परेशान हैं। वहीं छात्र-छात्राओं ने कहा कि, नाले में बहुत ज्यादा पानी भर जाता है। इसलिए या तो हम स्कूल नहीं जाते या फिर पापा कंधे पर बैठाकर हमें स्कूल छोड़ आते हैं।